Raj DLC Exam | Rajasthan Gk In Hindi Question | राजस्थान एक परिचय

By | November 22, 2022

Rajasthan Gk In Hindi Question | राजस्थान एक परिचय

Rajasthan Gk In Hindi Question

Rajasthan Gk In Hindi Question

Rajasthan Gk In Hindi Question

1.क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है
उतर-पहला

 

2.राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है
उतर-10.41℅

 

3.वर्तमान राजस्थान कब अस्तित्व में आया
उतर-1 नवंबर 1956

 

4.राजस्थान का कुल क्षेत्रफल कितना है
उतर-342239 लाख वर्ग किलोमीटर

 

5.राजस्थान की स्थलीय सीमा कितनी लंबी है
उतर-5920 किलोमीटर

 

6.राजस्थान किस उपमहाद्वीप का अंग है
उतर-भारतीय उपमहाद्वीप का

 

7.राजस्थान प्रांत का सर्वप्रथम राजपूताना नाम किस विद्वान ने व कब प्रयोग में लिया
उतर-जॉर्ज थॉमस ने 1800 मै

 

8.राजस्थान प्रांत के लिए वर्तमान नामकरण राजस्थान किसने किया
उतर-कर्नल जेम्स टॉड

 

9.राजस्थान व पाकिस्तान के मध्य की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है
उतर-1070 किलोमीटर

 

10.राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिले कौन-कौन से हैं
उतर-श्री गंगानगर,बीकानेर,जैसलमेर,बाड़मेर

 

11.राजस्थान को कितने संभाग में बांटा गया है
उतर-7-संभाग जयपुर,जोधपुर,अजमेर,कोटा,उदयपुर,बीकानेर एवं भरतपुर

 

12.क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है
उतर-जैसलमेर 32401 किलोमीटर

 

13.क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है
उतर-धौलपुर 3033 किलोमीटर है

 

14.राजस्थान का सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन सा है
उतर-जैसलमेर 464 किलोमीटर

 

15.राज्य का सबसे कम अंतरराष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन सा है
उतर-बीकानेर 168 किलोमीटर

 

rajasthan gk objective questions in hindi pdf

 

16.राजस्थान का सबसे निकटतम बंदरगाह कौन सा है
उतर-गुजरात का कांडला बंदरगाह

 

17.राजस्थान थार का मरुस्थल कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत हैं इसमें कितने जिले शामिल है वह राज्य की कितनी जनसंख्या इस में निवास करती हैं
उतर-61% भाग पर 12 जिले तथा कुल 40 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती हैं

 

18.राज्य की वह नदी कौन सी है जिसका पानी बाढ़ के रूप में पाकिस्तान चला जाता है
उतर-घंघर,आज फोर्ट अब्बास तक

 

19.रेगिस्तान का कल्पवृक्ष किसे कहा जाता है
उतर-खेजडी

 

20.राजस्थान का राज्य गीत कौन सा है यह किसने गाया व यह किसकी कृति है
उतर-केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश यह प्रमुख मांड गायिका अल्लाह जिलाई बाई की प्रमुख कृति हैं

 

21.पुनानी बहियों के अनुसार कर्नल जेम्स टॉड ने राज्य को क्या नाम दिया
उतर-जरवाड़ा,रायथान,राजस्थान

 

22.राजस्थान की राजधानी जयपुर कब बनाई गई
उतर-26 जनवरी 1950

 

23.कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले के मध्य होकर गुजरती है
उतर-बांसवाड़ा

 

24.राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लंबाई कितनी है वह कहां तक है व कहां कहां तक है
उतर-826 किलोमीटर कोना गांव गंगानगर से बोरकुंड गांव कुशलगढ़ बांसवाड़ा तक

 

25.राज्य की पूर्व पश्चिम तक कितनी लंबाई व कहां कहां तक है
उतर-869 किलोमीटर पश्चिम में कटार गांव जैसलमेर से पूर्व में सिलाना गांव राजाखेड़ा धौलपुर तक

 

rajasthan gk questions in hindi online test

 

26.राजस्थान का आकार किसके समान है
उतर-समकोण चतुर्भुज के समान

 

27.राज्य की सबसे लंबी सीमा किस राज्य के साथ हैं
उतर-मध्य प्रदेश 1600 किलोमीटर

 

28.सर्वाधिक जिलों के साथ सीमा बनाने वाला जिला कौन सा है
उतर-पाली 8 जिले

 

29.क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग कौनसा है
उतर-भरतपुर संभाग

 

30.जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग कौनसा है
उतर-कोटा संभाग

 

31.राजस्थान में नगर निगमों की संख्या कितनी है
उतर-7 जयपुर,भरतपुर,जोधपुर,कोटा,अजमेर,बीकानेर,उदयपुर

 

32.उत्तर दिशा में अंतरराष्ट्रीय सीमा का प्राइम स्थान कौन सा है
उतर-हिंदूमलकोट श्रीगंगानगर

 

33.दक्षिण दिशा में अंतरराष्ट्रीय सीमा का अंतिम स्थान कौन सा है
उतर-शाहगढ़ बाड़मेर

 

राजस्थान सामान्य ज्ञान 2

प्रश्न 1 :- आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?

(A) राजपूताना

(B) संयुक्त प्रान्त

(C) मध्य प्रान्त

(D) बंग प्रदेश
Ans:- (A) राजपूत

प्रश्न 2 :- राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 30 मार्च

(B) 30 जनवरी

(C) 30 जुलाई

(D) 1 जुलाई

 

Ans:- (A) 30 मार्च

 

प्रश्न 3 :- नेहरू गार्डेन किस झील में स्थित है ?

(A) आना सागर

(B) राजसमंद

(C) फतेह सागर

(D) पिछोला

 

Ans:- (C) फतेह सागर

 

प्रश्न 4 :- राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहाँ मिलता है ?

(A) मकराना

(B) सिरोही

(C) जालौर

(D) उदयपुर

 

Ans:- (A) मकराना

 

प्रश्न 5 :- राजस्थान स्टेट साल्ट वर्क्स उपक्रम कहाँ है ?

(A) लूनकरनसर में

(B) जयसमंद में

(C) सांभर में

(D) डीडवाना में

 

Ans:- (D) डीडवाना में

 

प्रश्न 6 :- जैविक खेती की नीति को लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) उत्तराखण्ड

(D) पंजाब

 

Ans:- (B) राजस्थान

 

प्रश्न 7 :- राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?

(A) कर्नल टॉड

(B) हेरोडोटस

(C) जार्ज टामस

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans:- (A) कर्नल टॉड

 

प्रश्न 8 :- राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिस जिले में सबसे अधिक पाया जाता है, वह है ?

(A) जालौर

(B) जैसलमेर

(C) पाली

(D) बाड़मेर

 

Ans:- (B) जैसलमेर

 

प्रश्न 9 :- माओटा नामक झील कहाँ स्थित है ?

(A) उदयपुर

 

(B) बन्दबारेठ

(C) अलवर

(D) आमेर

 

Ans:- (D) आमेर

 

प्रश्न 10 :- राजस्थान में सीसा व जस्ते के सर्वाधिक भंडार स्थित हैं ?

(A) मगर

(B) आगूचा

(C) जावर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) जावर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *