Rajasthan New District List: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को 19 नए जिलों की घोषणा की है। इसी के साथ राजस्थान में अब कुल जिलों की संख्या 50 हो गए हैं।

19 नए जिले बनाए गए, अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर)  डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामन (नागौर), दूदू (जयपुर)

गंगापुरसिटी (सवाई माधोपुर), जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम

केकड़ी (अजमेर) कोटपूतली बहरोड़ (अलवर) खैरथल (अलवर)

नीम का थाना (सीकर)  फलौदी (जोधपुर)  सलूम्बर (उदयपुर)  सांचौर (जालोर)  शाहपुरा (भीलवाड़ा) शामिल

अब तक राजस्थान में 33 जिले थे। चूंकि जयपुर और जोधपुर पहले से दो जिले हैं। ये दोनों जिले जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में मर्ज होंगे। ऐसे में नए जिलों की घोषणा के बाद अब प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं।

बांसवाड़ा, पाली और सीकर में नए संभाग मुख्यालय खोलने की घोषणा की गई है।

वर्तमान में देश में सर्वाधिक जिले उत्तर प्रदेश में हैं जहां जिलों की संख्या 75 है। दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है जहां कुल 55 जिले हैं। राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा होने के बाद अब जिलों की संख्या 50 हो जाने पर यह देश का तीसरा सबसे अधिक जिलों वाला राज्य बन गया है।  

फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | RAJASTHAN FREE LAPTOP YOJANA