indira gandhi smartphone yojana

राजस्थान वासियों को अवगत हो चुका है कि राजस्थान में इंदिरा गांधी की स्मार्टफोन योजना (IGSY Rajasthan) की शुरुआत हो चुकी है। फ्री स्मार्टफोन वितरण योजना (Free Smartphone Yojana Rajasthan 2023) के अंतर्गत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन (Free Mobile) वितरण किए जा रहे हैं। प्रतिदिन क्षेत्र एवं जिला स्तर पर लगाए जा रहे IGSY Camp (महंगाई राहत कैंप) के माध्यम से पात्र महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण किए जा रहे हैं।

इंदिरा गांधी की स्मार्टफोन योजना की पात्रता केवल जन आधार कार्ड नंबर से चेक की जा सकती है। और हां, यदि जो भी परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नरेगा योजना, विधवा एकल नारी पेंशन योजना, छात्रा ( कमजोर वर्ग) सभी को इस योजना में पात्र माना गया है। 

Indira Gandhi Smartphone Yojana Eligibility Check Online

– दिए गए लिंक पर क्लिक करें और सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएं। – वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे IGSY योजना की पात्रता जांचे पर क्लिक करें। – यहां पर आप जन सूचना पोर्टल पर रीडायरेक्ट होंगे। – 10 अंकों का जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। – योजना पात्रता का चुनाव करें। – जन आधार कार्ड मुखिया एवं आवेदक सदस्य का चुनाव करें। – Submit पर क्लिक करें।

यदि आपकी पात्रता अभी दिखाई नहीं दे रही है तो निश्चिंत रहें यदि आप नरेगा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एकल/विधवा नारी पेंशन योजना से जुड़े हुए हैं तो मुखिया महिला को पात्र माना गया है। 

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन के लिए आवश्यक दस्तावेज जब भी आपके नजदीकी क्षेत्र में IGSY Camp (इंदिरा गांधी के स्मार्टफोन योजना  कैंप/शिविर) लगाए जाएंगे तो आपको सरकारी तंत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा। और हां यदि  इंदिरा गांधी की स्मार्ट फोन योजना कैंप में जाते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज साथ में लेकर जाने होंगे ताकि आपकी IGSY KYC (पात्रता का सत्यापन) किया जा सके। इसके लिए आपको दिए गए दस्तावेज लेकर कैंप जाना होगा:- – जनाधार कार्ड – आधार कार्ड – पेन कार्ड(यदि है तो) – जनाधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर वाला फोन – पासपोर्ट साइज फोटो – विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाओं के लिए PPO नंबर – छात्राओं के लिए ID कार्ड

स्मार्टफोन योजना की पात्रता कैसे चेक करें? Ans. राजस्थान में 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को दिए जाने वाले स्मार्टफोन पात्रता का मुख्य बिंदु चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नरेगा योजना, एकलनारी विधवा पेंशन योजना को रखा गया है। जो भी महिलाएं इन योजनाओं से जुड़ी हुई है। उन्हें इस योजना में पात्र माना गया है और पात्रता ऑनलाइन भी चेक की जा सकती है। लेख में दी गई जानकारी के आधार पर ऑफिशल वेबसाइट से स्मार्ट फोन योजना की पात्रता चेक की जा सकती है।

राजस्थान स्मार्टफोन योजना की वेबसाइट क्या है? Ans. इंदिरा गांधी की स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा ऑफिशल पोर्टल तैयार किया गया है। https://igsy.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करके नजदीकी कैंप की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ पात्रता की जांच भी की जा सकती है तथा लाभार्थियों की सूची भी इस पोर्टल पर देखी जा सकती है।

IGSY Smartphone List Indira Gandhi Smart Phone List में कुछ चुनिंदा फ़ोन को सम्मलित किया गया है। इन सभी फ़ोन में 3 वर्ष के लिए इंटरनेट कन्नेक्शन भी दिया जा रहा है।